परीक्षा की तैयारी
परीक्षा की तैयारी
प्रश्न सभी तुम हल कर डालो, अच्छे नंबर पाओ
करो परीक्षा की तैयारी, अव्वल नंबर आओ।।
पढ़कर जाओ प्रश्न सभी को, लिखकर पूरा आओ
कर लो अब उपयोग समय का, व्यर्थ नहीं गंवाओ।।
उठ जाओ जल्दी सोकर के, आलस को अब त्यागो
लक्ष्य अगर हासिल करना है, झटपट जल्दी जागो।।
अर्जुन जैसा लक्ष्य रखो तुम, अचुक निशान लगाओ
करो परीक्षा की तैयारी, अव्वल नंबर आओ।।
घबराना मत प्रश्न देखकर, शांति पूर्वक विचारो
समाधान चुटकी में होगा, जीवन फिर संवारों।।
तांक झांक मत करना बच्चों, अपने आप बनाओ
मिल जायेगी मंज़िल तुमको , जग में नाम कमाओ।।
नाम करो सब मातु पिता का, सच्चे पूत कहाओ
करो परीक्षा की तैयारी, अव्वल नंबर आओ।।
देखो मत मुड़कर पीछे अब, आगे बढ़ते जाओ
नाम परीक्षा का लेकर के, कभी नहीं घबराओ।।
कंटक पथ पर आगे बढ़कर, तुम पद चिन्ह बनाओ
इस माटी का कण कण पावन, माथे तिलक लगाओ।।
भूलो मत संस्कार कभी भी, चरणों शीश झुकाओ
करो परीक्षा की तैयारी, अव्वल नंबर आओ।।
