STORYMIRROR

Sonam Kewat

Children Stories Tragedy Children

4  

Sonam Kewat

Children Stories Tragedy Children

तुम्हारा भी बचपन दूर था❓

तुम्हारा भी बचपन दूर था❓

1 min
308

क्या तुम्हारे भी बचपन की यादें

चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है 

क्या तुम्हें भी नोक झोक वाली वो

पुरानी बातें बहुत ही याद आते हैं 


कितना सुहाना था ना वह बचपन 

जब बैफिक्र हो कर जिया करते थे 

थोड़े गलतियों को छुपा कर भी

सबके सामने हंस दिया करते थे


अरे नहीं रुको जरा मुझे भी सुनो 

सब का बचपन ऐसा नहीं होता 

कुछ लोगों का बचपन ऐसा भी है 

जो याद आए तो उन्हें सोने नहीं देता 


उनका बचपन चेहरे पर हमारी तरह

कभी भी मुस्कुराहट नहीं लाता 

ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिन्हें 

अपना बचपन कभी याद नहीं आता 


वो बचपन जहाँ जीने के लिए 

जिम्मेदारियों का बोझ लिया करते थे

जब लोगों उन्हें छोटी गलतियों पर 

बेमतलब की गालियां दिया करते थे


बहुत बचपन देखे हैं मैंने सच कहतीं हूँ

हर किसी का बचपन सुहाना नहीं होता 

सिर्फ खुशियां ही अपने बचपन को 

याद करने का कोई बहाना नहीं होता 


किसी का बचपन पैदाइश मजदूर था तो 

किसी का बचपन जीने को मजबूर था 

चलो जरा अब तुम भी बता दो मुझे कि

क्या तुम्हारा भी बचपन तुमसे दूर था।


Rate this content
Log in