पेड़ों को मत काटो
पेड़ों को मत काटो
एक एक पेड़ लगाओ, धरती को बचाओ
मिले ताजा फल फूल, पर्यावरण शुद्ध बनाओ
मत काटो तुम पेड़ को, पुत्र समान ही मानो
इनसे ही जीवन जुड़ा है, रिश्ता अपना जानो
सोचो क्या होगा अगर, पेड़ सभी कट जायेंगे
कहाँ मिलेगा शुद्ध हवा, तड़प तड़प मर जायेंगे
फल फूल और औषधि तो, पेड़ों से ही मिलते हैं
रहते मन प्रसन्न सदा, बागों में दिल खिलते हैं
पंछी चहकते पेड़ों पर, घोसला बनाकर रहती है
फल फूल खाते हैं सदा, धूप छाँव सब सहती हैं
सबका जीवन इसी से है, फिर क्यों इसको काटते हो
अपना उल्लू सीधा करने, लोगों को तुम बाँटते हो
करो संकल्प जीवन में प्यारे, एक एक वृक्ष लगायेंगे
हरा भरा धरती रखेंगे, जीवन खुशहाल बनायेंगे।
