प्रेरणा - गीत
प्रेरणा - गीत
आजाद तिरंगे की तुम इसकी लाज रखना ,
लूटे न मेहमा बन के दामन बचाए रहना ।
उजड़े चमन न सारा इज्ज़त का ताज रखना ,
तुम आजाद चन्द्रशेखर बन के आज रहना ।
आजाद तिरंगे की .....
कांटों से भरा पथ हो हिम्मत से आगे बढ़ना ,
आए अगर तूफां भी सीखो सबक ही मरना ।
कोई भी रंज हो तो बस हंसते - हंसते सहना ,
एक साज ही के तुम हो इक ही आवाज़ रहना ।।
आजाद तिरंगे की .....
बन जाए हक़ीक़त वो देखा हुआ जो सपना ,
दुनिया में बन के चमके हिंदुस्तान ये अपना ।
थी राष्ट्र भक्ति उनकी फांसी पे हंसकर चढ़ना ।
भूलो न शहीदों को हरदम इन्हे याद करना ।।
आजाद तिरंगे की.....
