जन्मदिन
जन्मदिन
जीवन ज्योति निराली जलाते रहें ।
यह जन्मदिन तुम्हारा मनाते रहें ।।
कोमल कोमल बदन तेरा फूलों का है ,
जीवन तेरा भी यह सावन झूलों सा है ।
तेरा दामन ख़ुशी से भरा ही रहे
है तमन्ना यह दिल की सदा ही रहे।
घर आंगन को नित हम सजाते रहें ।
यह जन्मदिन तुम्हारा मनाते रहें। ।।
बढ़े आगे ही आगे कदम ना रुके ,
सर गैरों के आगे कभी ना झुके ।।
है दुआएं हमारी हमेशा ही साथ ,
रहें सर पे तुम्हारे ये साईं का हाथ ।
यह तराने ख़ुशी से हम गाते रहें ।
यह जन्मदिन तुम्हारा मनाते रहें ।।
