#प्रेम
#प्रेम
तुम्हारा न होते हुए भी ,
सिर्फ तुम्हारा होना प्रेम है..!
तुमसे दूर रह कर भी ,
तुम्हारे करीब रहना प्रेम है..!
लाखो चेहरे देखने के बाद भी
तुम्हारे चेहरे को खुद में देखना प्रेम है..!
उम्मीदे टूट जाने पर भी ,
सिर्फ तुमसे ही उम्मीद करना प्रेम है।
तुम्हे शायद हुआ नही ,
पर मुझे तुमसे प्रेम है...। !