प्रेम: एक खूबसूरत एहसास
प्रेम: एक खूबसूरत एहसास


जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास है प्यार,
हर संबंध का आधार है प्यार।
हर हाथ थाम कर चलने वाला युगल,
प्रेमी युगल है नहीं इस बात में कोई आधार।
हम भारतवासी हैं,
यहां संबंधों के अनुरूप होता है प्यार,
अपनी अपनी मर्यादा में हर संबंध की मिठास होता है प्यार।
उसकी सबसे अच्छी मिसाल है,
मां का अपनी संतान के प्रति प्यार।
इस प्यार का वात्सल्य है नाम,
हर संबंध के अनुसार नाम बदल लेता प्यार।
नहीं बदलता तो केवल उसमें छिपा एहसास,
वह तो वही का वही खूबसूरत एहसास।