Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Rekha Rana

Drama

3  

Rekha Rana

Drama

पंछी बनने की चाह

पंछी बनने की चाह

1 min
14K


काश अगर मैं पंछी होती

उड़ती दूर गगन में

जब चाहे जा बैठती

किसी फूलों भरे चमन में !


ना किराये की चिंता होती

ना बस की मारामारी

पल भर में पंख फैला कर

बस लेती एक उडारी !


किसी मस्जिद का गुंबद हो

या मंदिर का ऊँचा शिखर

मेरे लिए दोनों एक से होते

बैठती कहीं भी हो बेफिकर !


सरहद मुल्कों की क्या होती है ?

मुझको इसका भान न होता

मजहबों की टकराहट से यों

दिल मेरा लहूलुहान ना होता !


दाना चुगती फुदक-फुदक

इस आँगन उस आँगन में

पी कर ठंडा पानी उड़ जाती

फिर से नील गगन में !




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama