Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Raja Sekhar CH V

Tragedy

3  

Raja Sekhar CH V

Tragedy

पक्षपाती पत्रकारिता

पक्षपाती पत्रकारिता

1 min
306


लोकतंत्र का चौथा स्तंभ तथाकथित पत्रकारिता माध्यम है,

जिसे हमेशा ही सबसे विशाल विश्वसनीय विश्वकोश होना चाहिए ।१|


जब समाचार संस्था एक बिकाऊ हो जाता है,

तब वह एक अवांछित अनुचित पुराना माध्यम हो जाता है।२|


कोई यथार्थ सवाल-जवाब करने वाला साक्षात्कारकर्ता नहीं है,

अब केवल एक प्रफुल्लित करने वाला चापलूसी चाटुकार अभिनेता है।३|


तथाकथित पत्रकार कभी भी प्राधिकरण से तीखे प्रश्न नहीं पूछता है,

मुख्य अधिकारी को केवल यह बताने की आवश्यकता है कि आम का स्वाद लेना प्राथमिकता है |४|


वो दिन गए जब देश को सच्चाई बताया दिखाया जाता था,

अब प्रवृत्ति यह है कि केवल प्रशासन सच जानना और झूठ को फेंकना चाहता है।५|


अंतरात्मा की पूरी हानि हो चुकी है,

इस प्रकार के मिथ्या प्रचार के माध्यम अब प्रमुखता में हैं |६|


इस समाचार रचनाकारों के पास अपने राष्ट्र की कोई खबर नहीं है,

उनके पास केवल पड़ोसी राष्ट्र की पीड़ाओं से घृणा से भरी खबरें हैं।७|


यथार्थवाद के पुन: प्रस्तुति हेतु न तो कोई मूल्य हैं और न ही सत्यवादी प्रस्तुतकर्ता,

प्रवंचक पदाधिकारीवर्ग ऊपर से स्पष्ट निष्कपट लोकतांत्रिक उद्घोषकों से घृणा करती है|८|


दर्शकों को अपने चूक का कोई अनुमान पूर्वानुमान नहीं है,

दोनों प्रसार प्रचार माध्यम और प्रजा ही नहीं जानते कि करना क्या है |९|


सत्यता संवेदनशीलता वास्तविकता बहुत दूर है,

अंधी पक्षपाती पत्रकारिता ने गंभीरता से इसे जानबूझकर अंधे-कुँए में खो दिया है।१०|


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy