पहली मुलाकात
पहली मुलाकात
ये पहली मुलाकात की बात है,
बात कुछ खास है,
शादी की बात चल रही थी,
होठों पर हँसी दोनों की रुकी हुई थी,
वो सामने मेज़ पर थे,
मैं उनके सामने कुर्सी पर थी,
वो कुछ कह रहे थे,
मैं कुछ सुन रही थी,
और बातें हो रही थी।
मैंने उनको चाय का कप पेश किया,
उनको पहली बार चाय मीठी लगी,
दरअसल वो चाय पीते नहीं थे,
और मैं बनाती नहीं थी,
उन्होंने पहली बार चाय पी थी,
और मैंने पहली बार चाय बनाई,
दरअसल चाय में शक्कर ज़्यादा थी,
पर उनको ये मेरे जादुई हाथों की कमाल लगी,
उन्होंने चाय पी,
और बात पक्की हो गई ।

