भुला नहीं सकेंगे हम
भुला नहीं सकेंगे हम
भुला नहीं सकेंगे हम
तुम्हारी कुर्बानियां
तुम्हारे बलिदान
तुमसे है आदर्श की परिभाषा
तुम्हीं हो प्रेरणा की स्रोत
तुमको शीत नहीं अखरती
न कड़ी धूप से डरते हो तुम
अग्नि - शिखा की अश्रु जल से बने हो
अखंड शक्ति के अधिकारी हो
तुम अविनाशी और निश्चल हो
तुम भक्ति और हिम्मत के देवता हो
तुमसे नमन है मेरा
ओ रक्षक ये अमन है तेरा।