STORYMIRROR

sonia sarkar

Others

4  

sonia sarkar

Others

वक्त

वक्त

1 min
10


कितने छोटे से शब्द में 

एक अनंत सागर सा समाया है ,

सारी बातें उस पर आकर रुकती हैं ,

जब सब कुछ उस पर निर्भर है ,

छोटे से शब्द का मालिक 

किसी के पास वो होता है ,

किसी के पास नहीं ...

कोई ज़ाया करता है,

कोई संदूक में बंद रखता है ,

बस सब के साथ

वो एक सा रहता है ,

वो गुज़र जाता है ,

ये वक्त नहीं तो क्या है ।


Rate this content
Log in