"पहले गम भूले नहीं "।
"पहले गम भूले नहीं "।
पहले गम भूले नहीं, छोड़ दिए सब हथियार।
भीड़ निमंत्रण दे रही, नरम रूख अख्तियार।
नरम रूख अख्तियार नियम ताक पर रख दिए।
मास्क लगाना छोड़, सुरक्षित दूरी भूल गए।
कह "जय" हो आवश्यक, काम तब घर से निकले।
सोच समझ लो खूब, याद कर लो दिन पहले।