पहला प्यार
पहला प्यार
मैंने सुना था
पहला प्यार
इंसानी जिंदगी की
आखरी साँस
तक बना रहता है।
वो हमें मिले
या न मिले
जब भी वो
हमारे सामने आता है।
हमारा दिल
उतनी ही जोर से धड़कता है
जैसे पहली बार
धड़का था
उसे देखकर।
कितना कुछ
कहना चाहते हैं
पर लब खमोश
हो जाते हैं।
बस आँखें बातें
करती हैं
बस वो दोनों
समझ जाते हैं।
न जाने कितना कुछ
जो कोई नहीं
समझ पाता।
बस ऐसा ही
होता है
न पहला प्यार।।

