पहला ख़त
पहला ख़त


प्यार का पहला खत
तुम जरूर लिखना,
उसकी खुशी,
उसकी हँसी
उसका अपने दिल में
वजूद लिखना।
माना आज के समय में
सोशल मीडिया जैसे
बहुत से प्लेटफॉर्म है
उससे जुड़े रहने के फिर भी
उसके लिए अपने कुछ
एहसास और जज़्बात लिखना।
उसका रूठना तो
अपना मनाना लिखना,
उसके लिए कुछ
प्यार का तराना लिखना।
इस टेक्नोलोजी की
दुनिया में भी
तुम कलम से अपनी
इश्क का फसाना लिखना।