फिश फ्राई हो तुम !
फिश फ्राई हो तुम !
मेरी हर असफलता की
ट्राई हो तुम
मैं कुआँ तो खाई हो तुम।
तुम्हारी बदन कि खुशबू से
लगता हैं,
मेरी दाल फ्राई हो तुम।
ये जो आँखों से
आँसू गिरते हैं,
इसकी क्राई हो तुम।
मेरी फॉर्मल शर्ट कि
टाई हो तुम।
मैं आदमी तुम्हारा मेरी
लुगाई हो तुम।
क्या हो तुम
मेरे मैखाने की
ड्राई-डे हो तुम।
सोयाबीन की सब्जी या
फिश फ्राई हो तुम
मेरी हर असफलता की
ट्राई हो तुम।
