पौराणिक कथा के और
पौराणिक कथा के और
टीव्ही पर सास बहू के सिरीयल
रिऍलिटी शो का मच रहा था संग्राम
हर कोई TRP के पीछे भाग रहा था हर शाम
लॉकडाउन ने टीव्ही पुराने दिन दिखाये
हर एक चैनेल ने पौराणिक कथा
दिखाना शुरु कराये
हर उम्र के सदस्य इस
कथाओं से प्रेरित हो गये
और इस कथा ओ को देखने लग गये
इस से इतिहास का पुनर्जन्म हुआ
पौराणिक कथा ओ से फिर से
भगवान पृथ्वी पे प्रकट हो गये
हर घर में भगवान बस गये
और दौर को आध्यत्मिक की और ले गये।
