पैर जमीन पर ही रखना हमेशा
पैर जमीन पर ही रखना हमेशा
खुशियों पर तो होता सबका सम्मान अधिकार है,
आज मेरी है तो कल किसी और कि होंगी,
सुख दुख सबको बांटे ईश्वर ने सबको
भुल ना जाना अपने बीते कल को,
हर पल उनको याद रखो
उनकी पोटली हमेशा संभलकर रखो,
माया तो आनी जानी है माया के आते ही
ना अपनो को खुद से खुद करो,
इतनी उड़ाने ना भर लेना कि
अपनी ज़मीन ही भूल जाओ तुम,
आसमान में उड़ना बुरी बात नहीं पर
अपनों का ना दिल दुखाना कभी,
जिन लोगों ने तेरे बुरे वक्त में साथ निभाया
उनका ना साथ छोड़ देना तुम,
जीवन की है ये रीत पैसा आते ही लोग
उड़ाने बड़ी बड़ी लगाने लगते हैं,
खुद को राजा तो दूसरो को रंक समझने लगते है,
ये माया तो एक रोज यही रह जायेगी,
कर्म ही तेरे साथ इस जहान से जायेगे,
कमाना ही है तुमको तो कर्मो से अपनी झोली
इतनी भरो कि ईश्वर को ही नाज़ तुम पर,
घमंड ना कभी पैसो के दम पर करना
ये घमण्ड ही तेरे नाश का कारण बनेगा ,
दोस्तो को अपनो को हर पल साथ लेकर चलो,
उनको ना कभी खुद से दूर करो
उड़ान में हो जो सब हमारे साथी तो
फिर ना वो कभी गिरने देंगे।
