STORYMIRROR

Rachna Vinod

Inspirational

4  

Rachna Vinod

Inspirational

पावन बंधन

पावन बंधन

1 min
334

छोटे छोटे कदमों से बड़े हुए हम

प्यार की मिठास सदैव रहे साथ

रिश्तों का बंधन, राखी की महक

वो सुहाने पल, वो रातें खास।


चाँद सितारों का संगीत सुनाते

राखी की यादें हमें हमेशा हँसाते

खुशियों की बौछार, बचपन के दिन

राखी के दिन याद दिलाते ।


जिन यादों के साथ बढ़े 

राखी की मिठास सदैव रहे साथ

भाई-बहन के प्यार की वो पहचान

राखी की यादें बचपन की मिठास।


राखी की धागा, बंधा प्यार का रिश्ता,

जोड़े दिलों को महीन सा धागा 

रिश्तों को करे और भी गहरा

निहित है इसमें सच्चा रिश्ता।


एक-दूजे की रक्षा का बंधन

मधुर स्नेह का रक्षाबंधन 

बहन की दुआएँ, भाई का दुलार 

पावन बंधन का त्योहार ।


जीवन का बन कर आधार

यह त्यौहार है ख़ास

सुखद जीवन के आशीर्वाद से

बना रहे आपसी प्यार।


एक रिश्ते की बनी मिसाल

भाई-बहन की परस्पर याद

कितनी भी गहरी दूरियों में,

जोड़े रिश्तों के तार ।


राखी की महिमा

रिश्तों की गरिमा 

यह तो है सब 

निस्वार्थ स्नेह का करिश्मा।


आकाश से जैसे उतरा रिश्ता

धरती पर ज्यों गहराता

रंग-बिरंगे धागों में बंध कर 

खुशियों भरा साथ निभाता ।


इस त्योहार को मिलकर मनाएं,

प्यार की सुंदर बेला सजाएं 

लेते-देते रहें सब मिलकर 

प्यार भरी शुभकामनाएं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational