STORYMIRROR

Rachna Vinod

Inspirational

4  

Rachna Vinod

Inspirational

आयुष्मान भव

आयुष्मान भव

1 min
342

अनमोल जीवन का, सुख-शांति का स्रोत

रोगों से दूर जाने का, यहीं है इसका लक्ष्य

आयुष्मान भव का संकल्प, समर्पण और सेवा 

यही तो है कर्तव्य।


स्वास्थ्य ही धन, रहे यह याद 

दीन-दुखिन की मदद करे हर हाथ

कर्मठ चिकित्सक स्वास्थ्य का संरक्षक 

स्वस्थ सुखी जीवन की ओर बढ़ें सब साथ


आयुष्मान भव का संकल्प, जीवन का उद्देश्य,

सबके लिए स्वास्थ्य और खुशियों का संग्रह

स्वास्थ्य में आनंद, खुशियों का फूल खिलाए,

आयुष्मान भव के साथ, सब समर्थन दिखाएं।


बना रहे खुशियों भरा जीवन -सफर

इसका तो एक ही मकसद 

स्वस्थ भारत का सपना

सर्वत्र सुख-शांति का बसर।


'आयुष्मान भव' आशीर्वाद की महिमा

अत्युत्तम स्वास्थ्य की परिभाषा

दीर्घायु स्वास्थ्य का रक्षक

जारी रखे जीवन की गाथा।



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational