STORYMIRROR

Rachna Vinod

Romance

4.5  

Rachna Vinod

Romance

ममता का गीत

ममता का गीत

2 mins
268


जीवन संगीत में ममता का गीत

सदैव हृदय को मोहता सजीव

गीत की गायकी, संगीत की मिठास का घुलना

सुबह की सुनहरी किरण, चिड़ियों का चहकना 

प्रकृति के संगीत में रंग भरती जीवन धारा

एक सुनहरी सुबह से दिन आरम्भित सारा।


हँसती तितलियों का खेल, फूलों का खिलना

मौसम के रंगीन पलों में खो जाना

स्नेह की बाँहों में गुदगुदाना 

मासूम सी मुस्कान से दिनों को सजाना

पानी की बूँदों में छिपी ख़ुशी की बूंदी

मस्ती भरी बारिश, ओढ़नी का लहराना।


खेतों की हरियाली, पक्षियों का खेलना,

बच्चों की किलकारियां, अपने -बेगानों का मिलना

जीवन की सरल ख़ुशियों की खोज

बड़ी-बड़ी ख़्वाहिशों के बीच

छोटी-छोटी खुशियों का 

हमारी अंतरंगता में छांव बनना।


दिनचर्या की छोटी बातों में खुश रहना

प्यार की मीठी चाशनी को चखना

उड़ान भरती वायु में बालों का उड़ना

बरसात की बू

ंदों का चेहरे पर गिरना 

एक किताब के पन्नों का साथ रखना

कविता के शब्दों में भावनाओं को सुनना।


एक सुबह की ठंडी, मिटटी की नमीं 

खिलते चेहरे लगें हसीं 

बिजली की चमक, बारिश का तूफान

गीतों की मधुरता, अद्भुत पहचान

जीवन की सरलता अनमोल ज़रूर

सुरमई जीवन संवरे भरपूर।


बाग़ की हरियाली, आम की मिठास

बरसती बरखा का शोरगुल, रंगों का विलास

पानी की छोटी-छोटी बूँदें, सुहानी भोर में

पक्षियों की चहक, हंसती खुशियों के पलों में

हरा-भरा नज़ारा, फूलों का खिलना

जीवन की छोटी-छोटी ख़ुशियों में आनंद बसना।


सरसराती हवाओं में बालों का झूलना

बादलों को देखकर मस्ती झूमना 

प्यार और उमंग से अपने -बेगानों का मिलना

लज़ीज़ खाने का मज़ा, नई चीज़ों को खोजना 

सुहानी बयार में मौज, खिड़की से सरसराती हवा

जीवन की सरल ख़ुशियों को यहीं पर पाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance