STORYMIRROR

Rachna Vinod

Inspirational

4  

Rachna Vinod

Inspirational

हिंदी भाषा से सौन्दर्य हमारा

हिंदी भाषा से सौन्दर्य हमारा

1 min
376

कविता, कहानी और गीतों की धारा

हिंदी, भाषा की रानी, गर्व हमारा

उसकी मिठास में बसे रचे-बसे

हिंदी भाषा से सौन्दर्य हमारा।


सीखते -सिखाते और समझाते 

हिंदी के सुनहरा अक्षर अक्सर गुनगुनाते 

हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर

विकसित करते बढ़ते-बढ़ाते।


हमारी-आपकी सबकी भाषा

हिन्दी प्रिय राजभाषा 

आत्मसम्मान गौरव बढ़ाती 

गर्वित करती हमारी भाषा।


अनगिनत पुस्तकों के पन्नों में 

छाए हैं इसके बोल

सरलता सहजता से

मन की गांठें खोल।


हमारी पहचान हमारा अभिमान

इसका विकास निरंतर अभियान 

संस्कृति का साक्षर प्रसार 

सब भाषाओं में इसका सम्मान।

     ----------------------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational