STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

पाखंडों से मुक्ति

पाखंडों से मुक्ति

1 min
255


कब तक भारत को मिलेगी

सियासी पाखंडों से मुक्ति

दूर दूर से मिलती नजर नहीं

आती कहीं से कोई आश्वस्ति

सभी राजनीतिक दलों मेंं लगी

है सच से नजरें फेरने की होड़

बड़े मुद्दों को छोड़कर लगा रहे

सब कुर्सी पर कब्जे की दौड़

बेरोजगारों की बढ़ती कतार

किसी को नहीं करती है बेचैन

सिर्फ अपनी सुविधाओं पर टिके

सांसदों और विधायकों के नैन

जब तक तय होगी नहीं देश में

जन प्रतिनिधियों की जवाबदेही

तब तक देश के लोग विकास के

लिए भटकेंगे दर दर बने बटोही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy