श्रद्धांजली
श्रद्धांजली
आज पापा को दिल से श्रद्धांजली
ऑलवेज मिस यू पापा
पिता पिता हैं !
जीवन का सार हैं !
ज़िंदगी का भार उठाता !
बच्चों का GOD हैं !
संसार की मूरत !
भविष्य की सूरत !
दिल से कठोर !
मन का विभोर !
किस्मत को चमकता !
जीवन का सत्व हैं !
सत्य है;पिता !
पिता ही पिता हैं !
पिता ही परमेश्वर !
चिट्टी ना कोई संदेश..
इस दिल पे लगा के ठेस;
जाने वो कोनसा देश !
जहाँ तुम चले गए !
माँ की प्रेमल छाया !
पापा का दुलार !
किस्मत मे नहीं थे दोनों !
छोड़ दिया मेरा साथ !
आज भी मन में है;
मेरे दिल मे उनकी याद !
देखती हू इधर-उधर !
पर नजर नहीं आते पास !
किस्मत मेरी अच्छी ना थी !
मेरे प्यार में ही कुछ कमी थी !
तभी तो ख़ुदा ने बुला लिया
उन्हें अपने पास !
कहती हूँ; भगवान से वो !
जहाँ रहे; वहां खुश रहे !
आज मेरे दिल ने;
न दिया मेरा साथ !
आंसुओं की निकल पड़ी धार !
इतना था प्यार !
मेरे दिल से निकली;
माँ-पापा के लिए !
कविता आज !
