बसंत उत्सव, सरस्वती पूजा
बसंत उत्सव, सरस्वती पूजा
रिश्ता आपका हमारा
कुछ अलग अलग सा
रिश्ता आपसे हमारा
कुछ इस प्रकार है
हे वीणा वादिनी
सरस्वती शारदे
आपके चरणों में
थोड़ी सी जगह दे
है गान मेरा बेसुरा
सुरों से सवार दे
ज्ञान मेरा अल्पतम
मां मुझे ज्ञान दे
में तेरी लड़ की बेटी
मेरी एक पहचान दे
हे मात्र शक्ति, जननी
मुझे शिक्षिका नाम दे
कागज कलम मेरी हो
लेखनी में मेरी प्राण दे
माता सरस्वती देवी
रचना में मेरी जान दे
आप श्री की हूं मैं,
शारदे सुता का नाम दे।
