STORYMIRROR

Dr. Natasha Kushwaha

Tragedy Others

4  

Dr. Natasha Kushwaha

Tragedy Others

बसंत उत्सव, सरस्वती पूजा

बसंत उत्सव, सरस्वती पूजा

1 min
329

रिश्ता आपका हमारा

कुछ अलग अलग सा


रिश्ता आपसे हमारा

कुछ इस प्रकार है


हे वीणा वादिनी

सरस्वती शारदे


आपके चरणों में

थोड़ी सी जगह दे


है गान मेरा बेसुरा

सुरों से सवार दे


ज्ञान मेरा अल्पतम

मां मुझे ज्ञान दे


में तेरी लड़ की बेटी

मेरी एक पहचान दे


हे मात्र शक्ति, जननी

मुझे शिक्षिका नाम दे


कागज कलम मेरी हो

लेखनी में मेरी प्राण दे


माता सरस्वती देवी

रचना में मेरी जान दे


आप श्री की हूं मैं,

शारदे सुता का नाम दे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy