STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract

नयी तकनीक

नयी तकनीक

1 min
427

आज का युग वैज्ञानिक युग है, प्रयोग करें नव तकनीक का ज्ञान

प्रकृति हितैषी कार्य करें नित और हम सबकी राह करें आसान।

कितना कागज काला करते थे, हम कुछ भावों को लिखने में

कागज-मेहनत- समय था लगता, उन भावों को फिर छपने में।


टाइपिंग-कॉपी-पेस्ट-इडिटिंग, इलेक्ट्रॉनिकली सेंड कराने में

प्रूफ रीडिंग का खत्म सा भी झंझट, नव तकनीक अपनाने में।

समयानुसार कार्य हम कर सकते हैं, बाधा कर न सके परेशान।

आज का युग वैज्ञानिक युग है, प्रयोग करें नव..।


कभी कहीं संदेह हो मन में, तो संपर्क भी तुरत-फुरत होगा

आने-जाने का कुछ झंझट ना,बेड रूम क्या बेड पर भी होगा।

केवल ध्वनि से संतुष्ट नहीं तो,काॅल वीडियो भी कर सकते हैं

सिकुड़ दूरियॉ॓ चुकीं नेट संग, धरती के कोने से जुड़ सकते हैं।


बेजोड़ संगम तकनीक-ज्ञान का और समग्र मानवता की शान।

आज का युग वैज्ञानिक युग है, प्रयोग करें नव..।


बदतर स्वामी बेहतर अनुचर, सारी तकनीक तो हमारे ही अनुसार चले

आदी न हों किसी हम किसी बद आदत के, लक्ष्य हमारा खूब फले।

गलत प्रयोग न हो तकनीकों, विकसित होतीं तो ये हर दिन-रात रहें

"सर्वै भवन्तु सुखिन:-सर्वे सन्तु निरामया:",के हर पल के तो भाव बहें।


नैतिकता हर क्षेत्र में चमके, छल-दंभ-द्वेष-पाखंड का मिटे नामोनिशान।

आज का युग वैज्ञानिक युग है,प्रयोग करें नव..।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract