STORYMIRROR

Kumar Gaurav Vimal

Fantasy Others

4  

Kumar Gaurav Vimal

Fantasy Others

नया रंग है....

नया रंग है....

1 min
373

बदले है कुछ मिजाज़ अपने,

बदला कुछ अपना ढंग है...

नए शहर की नई भागदौड़ में,

चढ़ा नया एक रंग हैं...


हमसफ़र जुड़ गए हैं कई सारे,

सफ़र में हाथ बटाने को...

वक्त मिल गया है ढेर सारा,

दिल को अब समझाने को...

दिन की दीवानगी अलग सी है,

रात भी होते मलंग है...

नए शहर की नई भागदौड़ में,

चढ़ा नया एक रंग हैं...


सन्नाटों में सुकून की,

होती अब तलाश है...

दिल में जो रहते थे हरदम,

रहते नहीं अब पास हैं...

अपने भले साथ ना हो,

अपुन रहता अपने संग हैं...

नए शहर की नई भागदौड़ में,

चढ़ा नया एक रंग हैं...


बदले है कुछ मिजाज़ अपने,

बदला कुछ अपना ढंग है...

नए शहर की नई भागदौड़ में,

चढ़ा नया एक रंग हैं...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy