STORYMIRROR

Ragini Preet

Romance Inspirational

4  

Ragini Preet

Romance Inspirational

नवयौवना

नवयौवना

1 min
280

खिल रही कलियांँ लजाती लाजवंती

हो रहा है बावरा मनवा बसंती।

गिर रही है पंखुड़ी छूकर पवन को

ले रही अंगड़ाइयां डाली मगन हो।


देख कर नवयौवना दर्पण लजाए

नीर के उर में कोई कंकड़ चलाए।

मन है घायल अपने ही दृग तीर खा कर

सोलह बसंती ऋतु को अंतः में समा कर।


बालपन अल्हड़ सा उर में खेलता है

तेज़ यौवन का नज़र से बोलता है।

पाँव धरती पर हृदय आकाश में है

सपनों का इक संसार बाँहों में भरा है।


पारखी बन जिंदगी हमको परख लो

हम खड़े मैदान में दो दो हाथ कर लो

आज तुम हमको तपा दो स्वर्ण जैसा

जाते हुए स्मृति रहे आभा के जैसा।


साज है श्रृंगार है और मन अटल है

ध्येय है सच्चा तो यह जीवन सफल है।

आज और कल का समागम हो रहा है

भावी कल नजरों में जगमग कर रहा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance