STORYMIRROR

Ragini Preet

Others

5  

Ragini Preet

Others

तरंग

तरंग

1 min
326

तुम जब भी मुझको छूते हो

मेरे मन के स्थिर जल में

तेज़ बहुत तेज़ तरंगे उठती हैं।

तुम्हारे कठोर वहशी 

और कंटीले आँखों के कंकड़ से

मेरे मन के शांत सरोवर में

लहरों का सैलाब सा आता है।


तुम जब भी मेरे मानस के

कोमल कमल कुचलते हो

मन पुष्कर भयभीत सिमटता है

छल कर पानी नीर बहाता है।


मैं भरसक कोशिश करती हूँ

हर बार यही चाहती हूँ

कि इस सैलाब में तुम्हें डुबो दूँ 

ध्वस्त कर धूल कर दूँ तुम्हारे 

हवस से भरे पहाड़ जैसे दंभ को।

लेकिन तुम हमेशा की तरह 

परिवार, समाज और मर्यादा

के सेतु से बच जाते हो।


कंकड़ तुम्हारे, लाँछन मेरा

अब यह और न होगा।

पाप तुम्हारे मलीनता मेरी

अब यह भी नहीं होगा।

नन्ही-नन्ही लहरें भी अब

चक्रवात बना देगी

तेरे दंभ के सिंहासन से

निश्चित तुम्हे गिरा देगी।

लहरें मिल नाद करेंगी

जुल्मी पर आघात करेंगी

जो नाव बचाती है तुमको

उसका भी संघात करेंगी।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

More hindi poem from Ragini Preet

तरंग

तरंग

1 min ପଢ଼ନ୍ତୁ

चाँद

चाँद

1 min ପଢ଼ନ୍ତୁ

जश्न

जश्न

1 min ପଢ଼ନ୍ତୁ

सच

सच

1 min ପଢ଼ନ୍ତୁ

घूँघट

घूँघट

1 min ପଢ଼ନ୍ତୁ