STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Classics Inspirational

नववर्ष का संकल्प

नववर्ष का संकल्प

1 min
413

नववर्ष में नया विकल्प लिये 

कुछ कर गुजरने का जिगर में संकल्प लिये,

सिद्दत से संकल्प सिध्द करने को,

सीमित साधन में ही साध्य साधने को,


हम हैं तैयार! हाँ हम हैं तैयार। 

दिल में वही जज्बा और जुनून लिये,

शिराओं में परिश्रम की उबलती हुई खून लिये।


सफलता के पथ पर चल दिये हैं हम,

करने विजय -श्री का श्रृंगार 

हाँ ! हम हैं तैयार। हम हैं तैयार। ।

मार्ग में ठोकरे बहुत मिलेंगी,

कोसने वाले मुखड़े भी बहुत मिलेंगी।


ख्याली पुलाव पकाकर ठगने वाले मुँह पर

प्रशंसा करने वाले भी बहुत मिलेंगे।

मगर इन सब की परवाह किये बिना,

निंदा,आलोचना,प्रशंसा की पहेली से ऊपर उठकर 

सफलता को हमारी कदम चूमेगी एक दिन 

इसके लिए भी हम हैं तैयार। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action