STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Abstract Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Abstract Action Inspirational

जुनून

जुनून

1 min
12

जब कुछ

बेहतरीन करने का

जुनून आपके दिल में

बारबार दस्तक दे,

तो हरगिज़

कोताही न बरतें...

सीधे-सीधे

अपने दिल की सुनें...

दिमागी कसरतें

कतई बर्दाश्त न करें...!


ये जुनून है

भीड़ में घुसकर

अपने दिल की

बेपरवाही को

मारने का...!

ये जुनून है

बेबसी के आलम में

कमर कसकर

जंग-ए-ज़िन्दगी

लड़ने का,

कभी हिम्मत नहीं हारने का...!!


कदम-कदम पे

घिरे हैं आप

अपने दिल के दुश्मनों से,

जो आपके दिल की

धड़कनों में

बेइंतहा तड़प

पैदा कर देती है,

जो आपको बेवजह

परेशान किया करता है...!


इसलिए अपने दिल की सुनें...

जुनून अगर सच्चा है,

तो मक़सद भी

बेशक़ हासिल होगी...

यक़ीनन हासिल होगी...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract