नवरात्री उत्सव !!
नवरात्री उत्सव !!
माताजी का नवरात्री उत्सव मनायेंगे
आओ सभी मिलकर डांडिया खेलेंगे !!
सफेद रंग सिखाता है शांति पवित्रता
सब मिलकर लेंगे साथ इसका
साफ दिल से माताजी की भक्ती करेंगे !
लाल रंग कभी लेता है रुप क्रोध का
शुभता का भी कभी ए देता इशारा
सकारात्मकता से माॅं को नमन करेंगे !
रॉयल ब्ल्यू देता है दैवी ऊर्जा
सब मिलकर करे नवदुर्गा की पुजा
भाव भक्ति से आराधना माॅं की करेंगे !
आनंद ही आनंद ले आया रंग पिला
देता मन ही मन ये प्रसन्नता
आनंद से माॅं की आरती उतारेंगे !
प्रकृति माॅं का रुप है ए रंग हरा
पोषीत गुणों से देता है सुदृढ़ -समृद्धता
हरा-भरा श्रुंगार माॅं को चढ़ायेंगे !
ग्रे रंग करता है विनाश बुराइयों का
माॅं को मिलता आनंद संहार करते असुरों का
षडरिपू सारे छोड़ पावन ज्योत जगायेंगे !
चमक रुप से चमचमता नारंगी रंग
आग, चमक, ज्ञान गुणों का है ये प्रतीक
हवन कर माॅं को प्रसन्न करेंगे !
पिकॉक ग्रीन खुलाता है मन मोर पंखा
इच्छापूर्तीका भी कभी संकेत देता
सद्भाव भक्ति से माॅं की शरण आयेंगे !
खुलाता है प्रीत रंग ए रंग गुलाबी
छिपी है इसमें देखो स्रीत्व की भी छवि
मिठे मिठे स्वरों से माॅं को पुकारेंगे !
