STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

नसीब का लिखा

नसीब का लिखा

1 min
284

नसीब का लिखा कोई छीन सकता नहीं

नसीब में नहीं हो तो कोई दे सकता नहीं

तू किस बात की फ़िक्र करता है, साखी 

भाग्य से ज्यादा कुछ मिल सकता नहीं


गर किसी आईने में तस्वीर नहीं हो तो, 

कोई भी उसका चेहरा देख सकता नहीं

नसीब का लिखा कोई छीन सकता नहीं

तेरा कर्म पर अधिकार है, फल पर नहीं,


आम लगाने से कभी बबूल मिलता नहीं

जो दूसरों के लिये दीप बनकर जलते है,

उनके जीवन में खुदा अंधेरा करता नहीं

नसीब का लिखा कोई छीन सकता नहीं

ये सत्य है, मेहनत बिना भाग्य बनता नहीं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational