नमन...
नमन...
आप जिस लगन से
अपना कर्तव्यपालन
कर रहे हैं, राजेश जी,
विवेकानंद केंद्र विद्यालय, खटखटी
(कार्बी आंंग्लांग, असम) परिवार
आपकी कर्मयोग्यता को,
आपके अदम्य धैर्य को,
आपकी सकारात्मक सोच को,
आपकी उत्साह को,
आपकी अंतर्शक्ति को,
आपके ध्येयमार्ग पर
अबाध रूप से गतिमान होने की
अद्भुत क्षमताओं को,
आपके अदम्य दायित्वज्ञान को,
सहर्ष कर्तव्य पालन करने की
सदिच्छा को
नमन करता है !
विवेकानंद केंंद्र के प्रतिष्ठापक
माननीय एकनाथ रानाडे जी के
सपनों को साकार करने की
दिशा में आप जिस लगन
एवं अथक परिश्रम से
एकनिष्ठ भाव से,
स्वेच्छापूर्वक
अपना कर्तव्यपालन कर रहे हैं,
आपको मेरा शत्-शत् नमन...
शत्-शत् नमन...
