STORYMIRROR

Dhara Viral

Inspirational

4.3  

Dhara Viral

Inspirational

नमन "अटल"

नमन "अटल"

1 min
256


दृढ़ निश्चय और विश्वास प्रबल

निश्छल मन व स्वभाव सरल

विश्व शांति की सदा पहल

संपूर्ण हृदय से नमन "अटल"


सकारात्मकता की श्रेष्ठ मिसाल

कुशल नेतृत्व और सुरक्षा ढ़ाल

हर दुविधा में वो निश्चित हल

संपूर्ण हृदय से नमन "अटल"


वो स्पष्ट वक्ता और अद्भुत कवि

संघर्षों से उबरा साक्षात रवि(सूर्य)

साधारण जीवन, हर भाव सफल

संपूर्ण हृदय से नमन अटल

हो नमन "अटल" हो नमन "अटल"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational