STORYMIRROR

Arunima Bahadur

Inspirational

4  

Arunima Bahadur

Inspirational

सफर

सफर

1 min
327

एक प्यारा सा सफर है जिंदगी

कभी कंटीली राहे

कभी पथरीले पथ

कभी अंगारों सी राहे

कभी राह रोकता अन्धकार

फिर भी अडिग हिमालय सा

ओजवान सविता सा

बिखेर कर अरुणिमा नभ में

देती उजियाला का सन्देश भी

जो चीर लिया हर तूफान

बनता हर सफर फूलो सा भी

कुछ सुगंध बिखेरती वायु सा भी

बना देता है फिर ये सफर

कुछ पदचिन्ह प्यारे प्यारे

युगों युगों तक संवरती जिससे

मनुजता राह जिससे

तो चलना है बस हर सफर पर

चुनौतियों संग मुस्काते हुए

कभी सीखते हुए कभी सिखाते हुए

प्रेम लुटाते हुए करुणा बहाते हुए

नफरत की दीवारें गिराते हुए

भूले भटको को गले लगाते हे हुए

प्रेम के दीप जलाते हुए

फिर होगा हे सफर प्यारा सा

चाहे साथ हो या न हो

एकला चलो रे के मंत्र सा

प्यारा प्यारा सा 

कुछ अद्भुत न्यारा सा। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational