नज़रें घुमा
नज़रें घुमा


नज़रें घुमा के बस मुझे इक बार देख लो
कितना तड़प रहा हूँ मैं सरकार देख लो
है दिल धड़कता जान सिर्फ आपके लिए
सीने से लग के मेरे ये दिलदार देख लो
इक पल के लिए जानेजिगर झाँक के ज़रा
आँखों में मेरी दर्द का अम्बार देख लो
जिसके लिए तरस के हज़ारों फ़ना हुए
<p> पहलू में मेरे आ के वही प्यार देख लो
तुमने चढ़ाया था कभी नशा जो इश्क़ का
इक बार आ के उसका जाँ उतार देख लो
कर चाक दिए जिसने जिगर जान और दिल
तुम आ के अपनी वो ज़फ़ा की धार देख लो
कैसे किए हैं '' राज '' तुम्हारी ज़ुदाई ने
ये तार तार चैन ओ करार देख लो।