नज़र
नज़र
आपकी नजरों ने,
हमें इस कदर लुटा।
हमारी हालत हो गयी,
जैसे बिन पेंदी लोटा।
आपके प्यार के चक्कर में,
घर बार छूटा।
बाद मे पता चला.....
नजरें थी फरेबी,
प्यार था धोखा।
जिसके चक्कर में,
काँच सा दिल टूटा।
जिसके चक्कर -------------- दिल टूटा .... 2