STORYMIRROR

Sonam Kewat

Inspirational

4  

Sonam Kewat

Inspirational

नजर अंदाज करना सीख लो

नजर अंदाज करना सीख लो

1 min
923

नहीं रूकना है गर जिंदगी में तो,

कुछ ऐसा भी राज सीख लो।

खुद कि नजर में उठना है तो,

नजरअंदाज करना सीख लो।


खबर नहीं है लोगों को अपनी,

और खुद में दिखता नहीं ऐब है।

चेहरों के ऊपर है कई चेहरे,

छुपा हुआ जिनमें कई रौब है।


काम हो उनके हक़ में तो ही,

तुम्हे अच्छा वो सभी बोलेंगे।

ये लड़ाई तेरी है और

सिर्फ तुझे ही लड़ना है।


लाख बोले लोग मगर,

अपने फैसले पर अड़ना है।

करनी है मर्जी अपनी तो फिर,

थोड़ी सी खुदगर्जी सीख लो।


नजरों में उठना है तो थोड़ा,

नजर अंदाज करना सीख लो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational