STORYMIRROR

Diwa Shanker Saraswat

Tragedy Classics

4  

Diwa Shanker Saraswat

Tragedy Classics

निःशव्द

निःशव्द

1 min
543

आज निःशब्द हो जाऊं

दिल की बात पी जाऊं

बातें अनेकों उमङती मन भीतर

मन सागर में डुबा दूं उनको

कहीं भीतर गहराई पर छिपाकर


मोतियों को लू छिपा जग से

यह चांद बड़ा बेदर्दी है

क्या जिद ठान बैठा है

चंद्रिका भेजकर मुझपर

मन सागर में ज्वार लाता है


उफनते सागर को रोक लूं कैसे

ज्वार से बचा लूं मोती कैसे

दूर तट तक बिखर जाते हैं

मुझसे क्यों छूट जाते हैं


दूर गये मोती उठा लाऊं

छिपा लूं फिर से सीने में

मैं और मोती रहें केवल

इस दर्द भरे सीने में


क्यों न हो जाऊं निःशब्द फिर से

क्यों न पी जाऊं दिल के राज फिर से

आज निःशब्द हो जाऊं

दिल की बात पी जाऊं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy