STORYMIRROR

Aishani Aishani

Inspirational

4  

Aishani Aishani

Inspirational

नदी हूँ...

नदी हूँ...

1 min
286

बस यूँ ही

सोच लिया करती हूँ..! 


नदी हूँ /

सीमाओं में बँधी हूँ /

फ़िर भी...! 

स्वच्छंद विचरण 

कर लिया करती हूँ! 


मैं नदी की तरह ही हूँ

सीमाओं में बँधी हुई

किन्तु..., 

असीमित 

मेरी चाह की कोई सीमा नहीं! 

इन्हीं सीमाओं में 

मैं उन्मुक्त हूँ/

स्वच्छंद / प्रथित हूँ/

अपनी अभिलाषा संग /

इनका कहीं अन्त नहीं

सीमाओं में भी होकर

कोई सीमा नहीं.. 

असीमित हूँ मैं

हाँ.. 

नदी हूँ मैं...! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational