STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational Thriller

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Inspirational Thriller

नैन से नैन

नैन से नैन

1 min
383



नैन से नैन मिले तो नैनों की टक्कर होती है,

अगर नैना न मिले तो शरमिंदा बनना पड़ता है।


दिल से दिल मिले तो दिल में बसेरा होता है,

अगर दिल न मिले तो हजार टुकड़े हो जाते है।


सांसो से सांसे मिले तो सरगम सुनाई देती है,

अगर सांसे न मिले तो सरगम बेसूरी बनती है।


इश्क से इश्क मिले तो शहनाइयाँ बजती है,

अगर इश्क न मिले तो ठोकरें खानी पड़ती है।


"मुरली" इश्क करना खुदा की कयामत होती है,

अगर कयामत न मिले तो बगावत हो जाती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational