STORYMIRROR

Anil Jaswal

Classics

4  

Anil Jaswal

Classics

नाम छोड़ जाऊंगा

नाम छोड़ जाऊंगा

1 min
412

हम इन्सान होते नश्वर,

जो जन्म लेता,

एक दिन दुनिया भी छोड़ता,

और इतिहास बन जाता।


लेकिन जाने के बाद,

इंसान के काम,

जिंदां रहते।

वो अपने सकारात्मक कामों के लिए,

जाना जाता।

उनके लिए,

तारीफ का पात्र बनता,

आने वाली पीढ़ियों के लिए,

उदाहरण छोड़ जाता।


अगर आपने कुछ,

अच्छा किया,

तो लोग,

आपके स्मृति चिन्ह बनाते,

फिर आपके कामों को,

याद करते,

जिन लोगों को आपके कामों से,

लाभ मिलता,

वो आपको सदा,

स्मरण करते।


परंतु अगर आप कुछ,

नकारात्मक करते,

तो आपको लोग,

तुरंत भूल जाते,

कोई आपको याद नहीं,

करना चाहता।


अगर याद भी करेंगे,

तो बोलेंगे,

फलां बहुत ग़लत व्यक्ति था,

अच्छा हुआ चला गया,

पीछा छूट गया।


परंतु अगर आप अच्छा करते,

तो लोग,

ये कहते,

अमुमन सुने जाते,

काश ! मेरा बेटा या बेटी,

उसके ऊपर जाता,

और इतिहास बनाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics