STORYMIRROR

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Romance Fantasy

3  

अनामिका वैश्य आईना Anamika Vaish Aina

Romance Fantasy

न बोले तुम न मैंने कुछ कहा

न बोले तुम न मैंने कुछ कहा

1 min
270

निगाहें मिलीं क्या कि प्यार हो गया

फिर इशारों में ही इक़रार हो गया

कुछ न बोले तुम न मैंने कुछ कहा

नजर ही नज़र में दिल शिकार हो गया..


अद्भुत अनुभूति से चेहरा निखर गया

रोम-रोम कम्पित हो पल में सिहर गया 

ख्वाब की दुनिया सजी आगाज इश्क़ का 

एहसास एक नया आधार हो गया..


जादू किया हैं उनकी कुछ शरारतों ने

मन मोह सा लिया उनकी हिफाज़तों ने

साथ जीने-मरने का वादा इरादा पक्का

ऐसा लगा जैसे प्रभु से सरोकार हो गया..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance