मुझसे भी ज्यादा तुझसे प्यार
मुझसे भी ज्यादा तुझसे प्यार
आज जो गुस्ताखी तुम ने की है,
सोचा है हिसाब कौन करेगा।
आखिर मुझसे भी ज्यादा,
तुझसे प्यार कौन करेगा।
चल तो दिये हो अकेले सफर पर
सोचा है हमसफ़र कौन बनेगा।
जा रहे हो तो चले जाओ
जा रहे हो तो चले जाओ।
पर क्या ये सोचा है,
हमारे बाद तुझसे बातें कौन करेगा।
आखिर मुझसे भी ज्यादा,
तुझसे प्यार कौन करेगा।
कुछ दिन तो जागो,
रात में करवट बदल-बदल कर।
आखिर मेरे अलावा,
तुम्हारी रात पूरी भी कौन करेगा।
जब भुल जाओ तो सो जाना
क्योंकि अब तुम्हे बैचेन भी कौन करेगा।
मत करना ये फरेब किसी के साथ भी,
अब तुम्हे बर्दाश्त भी कौन करेगा।
आखिर मुझसे भी ज्यादा,
तुझसे प्यार कौन करेगा।
जो बातें बताई थी मुझे यह कहकर कि
अभी तक किसी को नहीं बताई है।
जब तुम किसी और को ये कहोगी,
तो तुम पर विश्वास कौन करेगा।
आँखें तो लोग अक्सर पढ़ लिया करते हैं,
पर दिल का हाल बयां कौन करेगा।
आखिर मुझसे भी ज्यादा,
तुझसे प्यार कौन करेगा।
