मुझे तेरा सहारा मिल गया
मुझे तेरा सहारा मिल गया
इतने करीब से और ऐसे जाना तुझे
कि तेरी रूह का चेहरा दिख गया
मैं था तनहा अकेला
मुझे तेरा सहारा मिल गया।
जन्नत की परियों ने ऐसे पाला तुझे
कि अम्बर को इक सितारा मिल गया
मैं था तनहा अकेला
मुझे तेरा सहारा मिल गया।
टूट कर लोगों ने ऐसे चाहा तुझे
कि तिनके को बहने का बहाना मिल गया
मैं था तनहा अकेला
मुझे तेरा सहारा मिल गया।
हुस्न के सागर ने ऐसे संवारा तुझे
कि आशिकों को डूबने का
नजराना मिल गया
मैं था तनहा अकेला
मुझे तेरा सहारा मिल गया।

