STORYMIRROR

Dr.rajmati Surana

Romance

3  

Dr.rajmati Surana

Romance

मुझे मोहब्बत है

मुझे मोहब्बत है

1 min
335

मुझे मोहब्बत है तेरी मुस्कान से,

मुझे मोहब्बत है तेरे अहसास से ।


तुम हो दूर मुझसे लब्ज़ों पर हो,

मुझे मोहब्बत है सिर्फ तेरे नाम से ।


तुम नहीं हो पास मेरे फिर भी,

मुझे मोहब्बत है तेरी याद से ।


हिचकियां गवाह है तुम यादों में बसे हो,

मुझे मोहब्बत है तेरेआँखों में बसे ख्वाब से ।


मेरे सांसों में सिर्फ और सिर्फ तेरा नाम,

मुझे मोहब्बत है आपके खयालात से ।


तुम से मिलना कभी ख्वाब सा लगता है,

मुझे मोहब्बत है तेरे अदृश्य दीदार से ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance