मुझे जिन्दगी के हर मोड़ पर
मुझे जिन्दगी के हर मोड़ पर
मुझे जिन्दगी के हर मोड़ पर तेरी जरूरत होगी
तुम मेरे हाथ से हाथ मिला लो
तो फिर किसी की जरूरत नहीं होगी
कभी रूठो तुम तो मनाऊं मैं
मुस्कुरा के देखो तुम तो काश !
एक बार गले लगाऊं मैं
प्यार करने का जमाना कभी ना गुज़रे
ख़ुदा सबको ये इनायत दे
तुम मुस्कुराती रहो सदा
मुझे इससे बढ़कर और किसी चीज की क्या जरूरत होगी

