मुझे एहसास है
मुझे एहसास है
मुझे एहसास है तेरे हर जज्बातो का,
तेरा दिल तो मेरे पास है,
वो जब भी धड़कता है तेरे हालात बताता है,
कभी तुम हँसते हो हमारी बातो से,
कभी तुम रोते हो हमारे दर्द से,
मुझे एहसास है तेरे हर जज्बातो का,
कि तुमको हमसे कितना प्यार है,
और तुम हम पर जाहिर नही करते,
पर तुमारा ये दिल तेरा हाले दिल सुनाता है,
कब तक छुपाओगे अपने राज़ हमसे,
हमको ये देखना है अब तो,
मुझे एहसास है तेरे हर जज्बातो का,
कि क्यों तुम हमसे खफा खफा हो हमसे,
मेरी मज़बूरिओ से तुम क्यों हो परेशान से,
वक्त एक रोज़ आएगा जब सब मजबूरियाँ
छूमंतर हो जाएगी,
मुझे एहसास है तेरे हर जज्बातो का।

