मुझे अपनी एक याद बना लो..
मुझे अपनी एक याद बना लो..
मुझे अपनी एक याद बना लो,
और याद करो मुझे प्यार से...
सर्द रातों में जब नींद न आए तुम्हें,
तो बस याद कर लो मेरी मुस्कान को...
अपने उदासी भरे पलों में जब रोना आए तुम्हें,
तो बस याद करो मेरी आवाज़ और एक गहरी सांस लो...
रिक्त महसूस करो जब तुम ख़ुद को,
तब मेरे साथ गुज़रे पलों को याद करो...
वादा करती हूँ तुमसे आज एक,
पास न होकर भी साथ रहूँगी...
बस ऐसी एक प्यारी सी याद बना लो मुझे,
जिसे चाहकर भी भूला न पाओ...

